34ºc, Sunny
Tuesday, 18th June, 2019
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बरसाना, मथुरा निवासी दिनेश के 10 माह के पुत्र मयंक की जन्मजात विकृति को सर्जरी के माध्यम से ठीक कर उसे नई जिन्दगी दी है। अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है तथा उसे छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार कोई 10 माह पहले बरसाना, मथुरा निवासी दिनेश को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई। बच्चे के मलद्वार यथास्थान नहीं था, इससे वह परेशान था। दिनेश जन्मजात विकृति से परेशान पुत्र मयंक को लेकर के.डी. हॉस्पिटल के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से मिला। डॉ. शर्मा ने बच्चे को देखा, जिसका मलद्वार यथास्थान नहीं था। बच्चे का मलद्वार मूत्र मार्ग से जुड़ा होने के कारण बच्चे की सर्जरी कराने का परामर्श दिया गया। दिनेश की स्वीकृति के बाद पहले तो डॉ. श्याम बिहारी शर्मा द्वारा पेट पर मलद्वार बनाकर उसे नया जीवन प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया के लगभग 10 माह बाद डॉ. श्याम बिहारी शर्मा द्वारा बच्चे मयंक की कुछ जांचें तथा एक्सरा कराने के बाद उसका मलद्वार यथास्थान बनाने के लिए सर्जरी की गई। डॉ. शर्मा ने सावधानीपूर्वक रैक्टम को मूत्र मार्ग से अलग कर दोनों मार्ग यथास्थान बनाए। मेडिकल भाषा में इसे रैक्टो यूरेथ्रल फिस्टुला कहते हैं और आपरेशन का नाम पोस्टीरियर सेजाइटल एनो रेक्टोप्लास्टी कहते हैं। इस सर्जरी में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का सहयोग सर्जरी रेजीडेंट डॉ. अनुराग ने किया। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है तथा मल-मूत्र की सारी क्रियाएं सामान्य रूप से यथास्थान कर रहा है। बच्चे के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर परिजनों ने डॉ. श्याम बिहारी शर्मा और के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार माना। इस सर्जरी पर डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का कहना है कि ऐसे बहुत कम मामले सामने आते हैं। हजारों बच्चों में एकाध बच्चे को इस तरह की परेशानी होती है, जिसका एकमात्र समाधान सर्जरी ही है। डॉ. शर्मा का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में आधुनिकतम सुविधाएं तथा विशेषज्ञ चिकित्सक और टेक्नीशियन होने से मुश्किल से मुश्किल आपरेशन सहजता से हो पाते हैं। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बच्चे की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मयंक के स्वस्थ जीवन की कामना की है। चित्र कैप्शनः मां की गोदी में बच्चा मयंक तथा उसकी सर्जरी करने वाले शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा।
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Fans
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit sed do eiusmod ipsum dolor sit. Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit sed do eiusmod ipsum dolor sit. Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit sed do eiusmod ipsum dolor sit lorem ipsum dolor sit.